वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित बखानी में बुधवार को भट्ठे के पास खेत में घमहापुर हरदतपुर निवासी 28 वर्षीय मंगल पटेल नामक व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। पीआरबी द्वारा मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उक्त अचेत व्यक्ति मंगल पटेल को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने रोहनिया थाना पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
No comments:
Post a Comment