गंगा मित्रों ने नवनिर्मित सामने घाट पर चलाया डॉल्फिन बचाओ अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 17, 2025

गंगा मित्रों ने नवनिर्मित सामने घाट पर चलाया डॉल्फिन बचाओ अभियान

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। नवनिर्मित सामने गंंगा घाट पर गंगा मित्रों द्वारा डॉल्फिन बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वहां उपस्थित स्थानीय लोगों के अलावा दर्शनार्थियों को गंगा की अविरलता एवं निर्मलता हमारे जीवन में कैसे महत्वपूर्ण है इसको बताया गया।  राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन जीवनदायिनी मां गंगा के लिए कितना महत्वपूर्ण है व डॉल्फिन की उपस्थिति गंगा की अविरलता और निर्मलता को बखूबी दर्शाता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी. शेखर, सीनियर गंगामित्र कोऑर्डिनेटर, महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने डॉल्फिन संरक्षण के कुछ तकनीकी विन्दुओं पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगामित्रों द्वारा डॉल्फिन संरक्षण क्षेत्र कैथी के साथ पूरे वाराणसी में नाविकों, मल्लाहओं, दर्शनार्थियों,गंगासेवियों को  नमामि गंगे द्वारा चलाए गए गंंगा स्वच्छता अभियान एवं  डॉल्फिन बचाओ अभियान को तेजी से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है।रंगोली एक्सपर्ट चांदनी विश्वकर्मा द्वारा डॉल्फिन बचाओ रंगोली बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रमुख डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम का संयोजन करते हुए गंगामित्र कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि हमारी गंगा मित्रों की टीम पिछले 6 साल से गंगा स्वच्छता एवं राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन बचाओ अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आई है और आगे भी इस अभियान को जारी रखेगी।कार्यक्रम में गंगामित्र रूबी गुप्ता,सक्षम तिवारी,निकिता पटेल, संजना राय,खुश्बू पटेल,धर्मेंद्र राय,राधा मौर्या, राजेश विश्वकर्मा, उत्तम सिंह,सुधांशु सिंह,संदीप राजभर, अभय राय,रोशन पटेल,अजय भारद्वाज,निधि तिवारी, संजय मौर्या,वैभव पांडेय,पूर्णिमा,चंद्रेश कुमार, अमित पांडेय,आदि लोगों ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad