बरेका चिकित्सालय में विश्व उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 17, 2025

बरेका चिकित्सालय में विश्व उच्च रक्त चाप दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। केन्द्रीय चिकित्सालय, बरेका में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन तथा प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व  में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक सहित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का थीम ‘’अपने ब्लड को सही तरह से मापें, इसे नियंत्रित करें तथा लंबा जीवन जीयें’’ पर प्रकाश डाला । भारत में उच्च रक्तचाप साइलेंट किलर बनता जा रहा है, अत: इस पर पूरा ध्यान देकर निपटने की आवश्यकता है । उच्च  रक्तचाप, जिसे हाइपरटेंशन भी कहा जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त वाहिकाओं में दबाव बहुत अधिक हो जाता है । यह एक गंभीर स्थिति है, जो हृदय रोग, स्ट्रोक और अन्य  स्वास्‍थ्‍य   समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकती है । उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए जीवनशैली में बदलाव और दवाएं महत्वपूर्ण हैं ।तत्पशश्चात् अंजली तिवारी तथा अंजली गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सातलय में अध्ययनरत् पापुलर नर्सिंग इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों ने जन-जागरूकता हेतु कॉलेज के छात्र-छात्राओं लोकेश, पूजा मिश्रा, काजल मौर्या, पूजा कुमारी, मुकेश कुमार, अंजली, प्रिंस, सोनाली, विद्यानन्द आदि द्वारा इसके विभिन्न आयाम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । इस स्वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा० मधुलिका सिंह, सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी के अतिरिक्त मुख्य नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट अंजना टौड, कमला श्री निवासन, चंद्रकला राव, सीता कुमारी सिंह, उषा जैसल, संजूलता गौतम, उषा सिंह ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभायी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad