समर कैंप में विद्यार्थियों को नदियों की निर्मलता और अविरलता एवं जल संरक्षण के विषय में किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

समर कैंप में विद्यार्थियों को नदियों की निर्मलता और अविरलता एवं जल संरक्षण के विषय में किया जागरूक

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। गोविंदपुर स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में समर कैंप के दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के प्रतिभागी छात्रों को भविष्य के जल संकट के दृष्टिगत मां गंगा और उनकी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता तथा जल संरक्षण के संबंध में जागरुक करते हुए गंगा समग्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय ने कहा कि भविष्य में होने वाले जल संकट के दृष्टिगत, जल उत्सर्जन के बिंदु से प्रारंभ करके जल के उद्गम स्थल तक जल स्रोतों की सुरक्षा हम लोगों को ही करनी है, प्रकृति की सुरक्षा भी करनी है,क्योंकि जल बनाने का कोई कृत्रिम तरीका नहीं है, जल प्रकृति से ही प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को गंगा समग्र के प्रांतीय सहसंयोजक दिवाकर द्विवेदी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह 'गोपाल' ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक बृजनाथ सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से गंगा समग्र भाग संयोजक चंद्रप्रकाश दुबे, जैविक आयाम प्रमुख रणदीप सिंह,सह नदी आयाम प्रमुख कपीन्द्र नाथ तिवारी,सह संपर्क आयाम प्रमुख उमेश सिंह,जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडे य, संदीप सिंह, राजेश सिंह, सचेन्द्र कुमार मिश्रा,राज नारायण पटेल,अंबरीश उपाध्याय ओम प्रकाश जोशी, रमेश सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad