रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।कृषक उत्पादक संगठन टिकरी में शुक्रवार को संरक्षक अनिल सिंह की देखरेख तथा इंजीनियर अमित सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के लिनाक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ द्वारा “एफपीओ एवं एफएफपीओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) एवं मत्स्यपालक उत्पादक संगठनों (एफएफपीओ) के सदस्यों एवं गैर-सदस्यों दोनों के लिए आयोजित किया गया।यह पहल 10,000 एफपीओ/एफएफपीओ गठन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जागरूकता और क्षमता निर्माण के माध्यम से जमीनी स्तर के उत्पादक संगठनों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित सिंह ने सभी सम्मानित कृषक बन्धुओं एवं कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के सभी सम्मानित सदस्यों की सराहना की।विशिष्ट अतिथि संजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, एनसीडीसी, लखनऊ ने कहा कि“एफपीओ और एफएफपीओ हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। एनसीडीसी का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहायता देना है, बल्कि संस्थागत विकास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनसीडीसी नागेंद्र कुमार, क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार ,पर्यावरण विद अनिल सिंह, इंजीनियर अमित सिंह, कृषि विशेषज्ञ, मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment