चकिया चन्दौली एस0आर0वी0एस0 सी0बी0एस0ई0 सिकन्दरपुर विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप के द्वितीय दिन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथी श्याम जी सिंह (सहायक प्रबन्ध निदेशक) एस0आर0वी0एस0 के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके समर कैंप के द्वितीय दिन का उद्घाटन किया गया। चार दिवसीय समर कैंप के द्वितीय दिन बच्चों के लिए अलग-अलग एक्टिवीटी कराये गये,जिसमें घुड़सवारी, ऊॅट की सवारी, स्वीमिंग, रेन डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, एडवेंचर (जिप लाइन व बर्मा ब्रिज), मिनी ओलपिंक मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसमें विद्यालय के अलावा बाहरी बच्चों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा, सचिव आनन्द प्रताप सिंह, कोआर्डिनेटर नीलम झॉ, अदब जहॉगीर, आकांक्षा सिंह, खुशबू शर्मा व समस्त अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहें।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment