रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने शनिवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के परजनपुर तथा सरौनी गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर जल" योजना का भौतिक निरीक्षण एवं शुभारंभ किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरौनी एवं परजनपुर ग्राम की पेयजल योजनाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बटन दबाकर जलापूर्ति की शुरुआत की।मुख्य अतिथि द्वारा दोनों योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की गई एवं इन्हें पूर्ण रूप से क्रियाशील पाया। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने ग्रामीणों से बातचीत कर जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल के महत्व एवं इसके उपयोग पर अपने अनुभव साझा किए।इस योजना से सरौनी में 2607 एवं परजनपुर में 3200 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, राजकुमार वर्मा जिला महासचिव,प्रेम पटेल जोन अध्यक्ष , शुभम मौर्य युवा नेता,विनोद पटेल जिला उपाध्यक्ष ,श्यामबली पटेल जिला महासचिव, जल निगम के सहायक अभियंता अभिमन्यु,एलएंडटी के इंजीनियर अरुण एवं आनन्द इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment