रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी। भीषण गर्मी के तपती धूप में लोगों की प्यास बुझाने के लिए गंजारी गांव में शनिवार को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता बैजनाथ पटेल ने गर्मी को देखते हुए लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन किया।एमएलसी धर्मेंद्र नारायण ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं की ओर से प्याऊ की व्यवस्था की गयी है।एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने डीएम को पत्र लिखकर नहरों एवं सरकारी नलकूपों को संचालित कर तालाब, पोखरों में पानी की व्यवस्था करने को कहा है ताकि तपिश में पशु पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो।
No comments:
Post a Comment