रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को अजगरा विधानसभा के हरहुआ मंडल के नवग्रह उपवन पंचकोशी रोड़ पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू उठा स्वच्छता अभियान चलाया।बरसात में उगे घास को भी साफ किया गया।स्वच्छता अभियान के बाद गांव में भ्रमण कर आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन पर सेवापुरी विधानसभा के बनौली गांव (कपसेठी) में आयोजित जनसभा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर उन्हें आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, महामंत्री अनिल पांडेय, विनय सिंह 'हिटलर', बिहारी पटेल, श्वेतांक तिवारी, कैलाश राय, पंकज तिवारी, गगन चौबे, विशाल सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment