एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान के तहत की साफ सफाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 31, 2025

एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान के तहत की साफ सफाई

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सुसुवाही वार्ड में हनुमान मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया।इस दौरान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु अपील करते हुए आमंत्रण पत्र वितरण किया। उसके उपरांत ककरमत्ता वार्ड के जलालीपट्टी में मेयर अशोक तिवारी के साथ एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने ट्री गार्ड के साथ बृहद पौधारोपण किया।जिसके दौरान उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का शपथ दिलायी गई।इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू, पार्षद अजय बिंद, पार्षद गोपाल, पार्षद महेंद्र पटेल, पार्षद घासी पटेल, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, दीपक सिंह, शैलेश वर्मा, भरत मास्टर ,अभय इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad