चन्दौली चकिया 12 जून अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन बीत जाने के बावजूद चकिया तहसील प्रशासन संवेदनहीन बना रहा,तहसील प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मांग पत्र लेने तक नहीं पहुंचा। लोकतांत्रिक आंदोलन के प्रति यही रुख रहा तो जल्द ही संवेदनहीन तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा उक्त बातें धरने के तीसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।धरदे,धनवाल तथा सपही (जंगल)में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने तथा पार्क बनवाए जाने के लिए जमीन आवंटित करने तथा धरदे में खेलकूद के मैदान के लिए नापी गई जमीन के दायरे में आने वाले मकानों को गिराए जाने की धमकी देने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए,बिना पुनर्वास किए बेदखली की कार्रवाई पर रोक लगाने सहित तमाम मांगों को लेकर भाकपा(माले)चकिया ब्लॉक कमेटी सदस्य कामरेड हरिहर राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे।धरने के तीसरे दिन कामरेड धनवती देवी,दशरथ राम, घुरेलाल प्रसाद,तिलकधारी, नंदलाल कनौजिया,महेंद्र राम, कतवारू बनवासी,जगजीवन राम,आलोक,मोतीराम, शिवलोचन राम,शिवाजी चौहान, सुदामा प्रसाद,अभय कुमार शामिल रहे।अध्यक्षता ओम प्रकाश यादव तथा संचालन राम भवन पासवान ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment