रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। भदवर पंचकोसी मार्ग स्थित अष्टभुजा मंदिर पर शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं समाजसेवी मंडल प्रभारी उदयभान सिंह उदल के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास कैबिनेट मंत्री विकास पुरुष अरविंद कुमार शर्मा का 63 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी उदय भान सिंह ऊदल ने विधिवत हवन पूजन के साथ 63 किलो लड्डू तथा 63 पौधे वितरण कर उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और ईश्वर से प्रार्थना कर दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय दुबे ग्राम प्रधान, प्रदीप पाल प्रधान, प्रदीप प्रजापति, जयप्रकाश गुप्ता ,चंद्रभान सिंह, रामजी चौहान, अजय पाल, राज बहादुर, डॉ.रामधनी, श्यामधनी बाबा, पांचू राजभर, विजय शंकर सिंह,नसरुद्दीन, विजय बहादुर सिंह, शमसुद्दीन,धर्मेंद्र पाल, राकेश सिंह सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment