रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को "आपका विधायक, आपके द्वार" जनसंपर्क अभियान के तहत मालवीय बाग, मीरबाग तथा जद्दूमंडी क्षेत्रों में घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान भाजपा कैन्ट मंडल के कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।विधायक सौरभ श्रीवास्तव के आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याएं, सुझाव एवं अपेक्षाएं उनके समक्ष रखीं। नागरिकों की बातों को सुनते हुए विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।जनसंपर्क अभियान के दौरान नए मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने की प्रक्रिया की गई।कार्यक्रम में भाजपा महानगर श्रम प्रकोष्ठ संयोजक सौरभ सिंह 'मुन्ना', मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद 'अद्दू', पार्षद द्वय सिंधु सोनकर एवं अनंत राज गुप्ता सहित मनीष मौर्य,अनुभव सिंह, सुधीर जायसवाल, गौरव पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्रा, वैभव मिश्रा, संजीव पाण्डेय, सुदीप सिंह पटेल, अभय वर्मा, सुदर्शन श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, मनोज सेठ, शरणजीत सिंह, बादल मौर्य, विवेक जायसवाल, दशमी जाटव, ललित यादव, संतोष पटेल, संजय गुप्ता, वीरेंद्र अरोड़ा, संजय गिलानी, छोटे कपूर, विजय गुप्ता एवं विक्की गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment