पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी जरूरी- एमएलसी धर्मेन्द्र राय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 14, 2025

पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी जरूरी- एमएलसी धर्मेन्द्र राय

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद गौर गांव स्थिति स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में सावन के पहले सोमवार को भाजपा एमएलसी एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र राय व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने कहा की पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी जरूरी, पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाये ऐसा कर हम आने वाली पीढ़ियों के लिये स्वस्थ जीवन की जटिलताओं को कम कर सकते है।हम सभी को समय देकर प्रकृति के लिए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। हमारे बेहतर कल के लिए आज प्रकृति का संरक्षण करना बहुत ही अनिवार्य है।प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने कहा कि पौधा ही धरती मां का श्रृंगार हैं यह श्रृंगार जितना ही ज्यादा होगा, उतने ही हम लोग सुरक्षित होंगे। पौधा रोपड़ के साथ इसकी सुरक्षा भी हम सभी की जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम द्वारा एमएलसी धर्मेन्द्र राय को मोमेंट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संदीप सिंह 'मिंटू', डॉ. वंशराज पटेल, प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिन्द, बच्चन बिन्द, संजय मिश्रा, अमृता सिंह, प्रवक्ता डॉ. अंजना सिंह, डॉ. संगीता सिंह, गौरव उपाध्याय, श्वेता पटेल, स्नेहा मिश्रा, संजू गुप्ता, मुकेश यादव, राजेश सिंह, वीरेंद्र समेत महाविद्यालय की छात्रा उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad