रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।सावन के प्रथम सोमवार को प्रयागराज से काशी विश्वनाथ जी जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए मोहन सराय लहरतारा रोड स्थित मोहन सराय जीटी रोड के किनारे सी एस इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के द्वारा निशुल्क विशाल शिविर पूरे सावन माह के लिए लगाया गया है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिविर में कांवरियों को खाने-पीने हेतु भोजन तथा नाश्ता पानी, फलहार के साथ-साथ दवा, शौचालय, स्नान करने के लिए तथा आराम करने के लिए लगभग 50 गद्दा सहित चौकी,कूलर पंखा का विशेष व्यवस्था किया गया है। शिविर में रविवार की भोर से ही हर हर महादेव के नारे के साथ कांवरियों के आने का क्रम जारी रहा जहां पर कांवरियों ने भोजन, फलाहार ,मिष्ठान प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। शिविर में लगे लोगों ने कांवरियों के पैर में पड़े छाले पर मरहम पट्टी किया तथा अन्य थके आए कांवरियों को गर्म पानी करके उनका पैर की धुलाई कर आराम कराया। शिविर के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे भजन कीर्तन में भी कांवरियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment