पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 18, 2025

पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

                         फोटो सांकेतिक 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।स्थानीय थाना राजातालाब की पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को बीती रात पकड़ा है जिसमें 35 मवेशी (भैंस) ठूंस कर लदे हुए थे। कम जगह में अधिक भैंस रखें जाने के कारण ट्रक में 21 भैंस मर गई थी जबकि 14 भैंस जिंदा थी।राजातालाब थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की बीती रात 1:30 बजे के करीब यह ट्रक राजातालाब में पकड़ी गई।बताया कि ट्रक के साथ चार अभियुक्तों को भी पकड़ा गया।जिसमें अनवर अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी अमरोहा तथा साहिद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम जनपद संभल,अफजल पुत्र कासिम निवासी जनपद मेरठ और रिजवान पुत्र फीजू निवासी  जनपद बागपत के निवासी हैं।इन सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा वाहन को भी सीज कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, रोहित दुबे,साकेत पटेल, सूरज कुमार चौरसिया, संजय शर्मा तथा धर्मेंद्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad