जिलाधिकारी ने कहा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिह्नित किए जाएं - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 26, 2025

जिलाधिकारी ने कहा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिह्नित किए जाएं

सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा उपायों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिह्नित किए जाएं। इन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि लगाए जाएं। हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को दुर्घटना स्थलों पर त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए एंबुलेंस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग और नागरिकों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था केवल नियमों के पालन से ही संभव है, इसलिए आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें और सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, अधिशाषी अभियंता (pwd) राजेश कुमार,आर टी ओ सर्वेश गौतम, खनन अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस एवं यातायात तथा एन एच आई के अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad