सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 10, 2025

सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान

 

मुख्य अतिथि डॉ इशिता मेहरोत्रा ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर कर किया सम्मानित

रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार 

सीतापुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें कई स्कूलों ने भाग लिया और अपने टेनिस कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सीतापुर शिक्षा संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ इशिता मेहरोत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।  इस आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने भाग लिया था। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा, सीबीएसई ओबजर्वर रविंद्र सिह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर के सिंह शामिल हुए। सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर, अंडर 14 बालक वर्ग में सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस लखनऊ, अंडर 17 बालिका वर्ग में डीपीएस रक्षाखंड, एल्डेको, लखनऊ, अंडर 17 बालक वर्ग में सेंट माइकल हाई स्कूल पटना, अंडर 19 बालिका वर्ग में में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ, अंडर 19 बालक वर्ग में कुन्न्स्काप्सकोलन स्कूल लखनऊ विजयी रहा । मुख्य अतिथि  डॉ इशिता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर प्रतियोगी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad