जिला कृषि अधिकारी ने विभिन्न गांवों में भ्रमण कर फसलों का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 25, 2025

जिला कृषि अधिकारी ने विभिन्न गांवों में भ्रमण कर फसलों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने सोमवार को विकास खंड आराजी लाइन एवं सेवापुरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर किसान भाइयों से संपर्क स्थापित किया तथा उनकी फसलों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 10 वर्षों में इस वर्ष माह जुलाई एवं अगस्त में औसत वर्ष अच्छी  वर्षा होने से पूरे जनपद की मुख्य फसल धान बहुत अच्छी है आगे के दिनों में भी फसल अच्छी बनी रहे इसके लिए किसान भाइयों को सजग रहने की भी जरूरत है। सभी किसान भाई अपनी फसल की सतह निगरानी रखें ,जिन किसान भाइयों के द्वारा धान की फसल में यूरिया  का प्रयोग दो बार टॉप ड्रेसिंग के रूप में किया जा चुका है  उन्हें सलाह दी जाती है कि अब यूरिया की तीसरी टॉप ड्रेसिंग न करें। आवश्यकता से अधिक यूरिया उर्वरक का प्रयोग करने से फसल की वानस्पतिक वृद्धि ज्यादा हो जाती है तथा फसल का तना एवं पत्तियां मुलायम हो जाता हैं जिसके कारण कीट एवं रोग लगने की संभावना बढ जाती है।जिन किसान भाइयों के द्वारा अपनी धान की फसल में अभी पहली अथवा दूसरी टॉप ड्रेसिंग  की जानी है  उनको मेरी सलाह है कि यूरिया के स्थान पर अमोनियम सल्फेट का प्रयोग करें इस उर्वरक में नाइट्रोजन के साथ-साथ सल्फर भी पाया जाता है इससे आपको अलग से सल्फर देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।उनके द्वारा जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसान भाइयों को इसकी जानकारी दें और  उर्वरक  बोई गई फसल के आवश्यकता के अनुसार खतौनी लेकर पास मशीन में अंगूठा लगाकर निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराए, साथ किसान भाइयों से अपील की गई कि उर्वरक क्रय  करते समय अपने खेत की खतौनी अवश्य लें जाएं,जनपद के सभी क्षेत्रों में वर्तमान समय में मुख्य उर्वरक यूरिया और डीएपी उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है यदि किसी किसान भाई को उर्वरक प्राप्त होने में कहीं कोई समस्या आती है तो जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9369560120 एवं 7007259547 पर अपनी शिकायत दर्ज कराए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad