राजातालाब में इफको ई बाजार का निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 22, 2025

राजातालाब में इफको ई बाजार का निरीक्षण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।कृषि निदेशक उ.प्र.लखनऊ के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ रमेश कुमार अपर कृषि निदेशक,भूमि संरक्षण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मंडल में विगत वर्ष के सापेक्ष वर्तमान खरीफ में अधिक यूरिया उर्वरक के खपत की जांच हेतु मंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा जनपद वाराणसी के सर्वाधिक उर्वरक विक्रेता इफको ई बाजार राजातालाब व मिनाल ट्रेडिंग कम्पनी ,मेहदीगंज राजातालाब का निरीक्षण किया गया एवम विक्रय रजिस्टर से क्रय करने वाले कृषकों से बात कर क्रय किये गए स्टॉक व बिक्रय दर का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किसानों से इस बात की भी जांच गई कि उनके द्वारा जो उर्वरक का क्रय किया गया है किन-किन फसलों में प्रयोग किया जा रहा है।किसानों के द्वारा बताया गया कि धान के फसल के साथ-साथ सब्जी की फसल बैगन ,फूलगोभी ,एवं फूलों की खेती में प्रयोग किया जा रहा है किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनको उर्वरक निर्धारित दर पर प्राप्त हुआ है किसी भी कृषक द्वारा बिक्रय दर से अधिक दर एवम टैगिंग की बात नही कही गयी । इफको ई बाजार में निरीक्षण के समय पास मशीन में  43 मैं0टन यूरिया,18.8 मै0टन डीएपी उर्वरक अवशेष थी जो मौके पर गोदाम में उपलब्ध थी।इसी प्रकार  मिनाल ट्रेडिंग कम्पनी के पास  मशीन में 203.03 मै0टन यूरिया, 41.2 मै0टन एस एस पी ,6.65मै0टन एन पी के व  4.65मै0टन एमओपी उर्वरक थी जो भौतिक सत्यापन में सही पाया गया ।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार अपर कृषि निदेशक के द्वारा जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि यूरिया एवं डीएपी उर्वरक पर सरकार के द्वारा भारी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है इस लिए उर्वरकों का वितरण नियमानुसार पास मशीन से किसानों का अंगूठा लगाकर उनकी जोत बही के अनुसार दिया जाय,किसी भी उर्वरक विक्रेता के द्वारा यदि अनावश्यक रूप से किसी किसान के नाम उर्वरक खारिज किया जाता है या कालाबाजारी की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।निरीक्षण के दौरान सयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी शैलेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad