विधायक ने काशीपुर विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि हेतु 10 एमबीए ट्रांसफार्मर का कराया शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 3, 2025

विधायक ने काशीपुर विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि हेतु 10 एमबीए ट्रांसफार्मर का कराया शुभारंभ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के काशीपुर स्थित 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को दोपहर में अधिशासी अभियंता बरईपुर मनीष झा व एसडीओ मुकेश यादव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने विधिवत पूजन के साथ उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि हेतु लगभग 50 लाख रुपए की लागत के 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि काशीपुर विद्युत उपकेंद्र पर पूर्व में 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, क्षेत्र में बढ़ते हुए बिजली लोड को देखते हुए क्षमता वृद्धि हेतु 10 एमबीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। जिससे इस उप केंद्र से जुड़े काशीपुर,देल्हना, पंडितपुर ,भदरासी, रामपुर ,रमसीपुर, जगरदेवपुर ,बैरवन, कर्नाडाड़ी, देउरा, निदुउरा,घमहापुर, भदवर  क्षेत्र के कुल 20 गांव के विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।अधिशासी अभियंता मनीष झा बताया कि यह कार्य आधुनिकरण योजना के अंतर्गत कैपिटल कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिससे लगभग 6000 घरों की विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, अवर अभियंता नारायण सिंह, सीनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह, राकेश पटेल,राजेश कुमार यादव, गौरव पटेल,जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह, जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, विजय श्रीवास्तव, चंद्रशेखर,दिलीप पटेल,भरत पटेल, विनोद पटेल,श्याम बली पटेल,मुन्नालाल पटेल, रामप्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad