चोरी की घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 4, 2025

चोरी की घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब पुलिस टीम ने मातलदेई  में विगत दिनों हुई चोरी की घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के सोविन्द विश्वकर्मा 28 वर्ष, अरविन्द विश्वकर्मा 25 वर्ष, राजातालाब थाना क्षेत्र के अजीत कुमार विन्द उम्र 22 वर्ष,तथा चन्दन विन्द 28 वर्ष, गौरा निवासी अजय कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने एक फास्ट फूड दुकान से तवा, कूकर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू सामान चोरी किए थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें तवा, कूकर, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, भगोना, प्लास्टिक की टोकरी, लोहे की हथौड़ी और प्लास्टिक का डिब्बा शामिल है।इस मामले में थाना राजातालाब पर मुकदमा अपराध संख्या 0202/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने बताया कि पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया और आखिरकार उन्हें मातलदेई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पैसों की आवश्यकता के कारण उन्होंने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। दुकान में नकदी न मिलने पर उपरोक्त सामान चोरी कर लिये थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad