रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ढढोरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। जनपद मुख्यालय से सुदूर स्थित यह विद्यालय सन 2018 में शासन द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अपने भौतिक संसाधनों एवं शैक्षिक गुणवत्ता के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करते हुए एचडीएफसी एग्रो इंश्योरेंस कंपनी के मेरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत सीएसआर फंड द्वारा लगभग एक करोड़ 42 लाख रुपए से विद्यालय के भौतिक संसाधनों जैसे आठ कमरों वाला दो मंजिला नवीन भवन, पुस्तकालय, स्मार्ट टीवी, प्रत्येक कक्षा में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच ,पंखे ट्यूबलाइट्स, प्रोजेक्टर,कक्षा का टाईलीकरण,पेयजल व्यवस्था हेतु आरओ,आधुनिक शौचालय ,20 यूनिट वाला स्मार्ट हैंड वॉश, सोलर पैनल, सबमर्सिबल जैसे भौतिक सुविधाओं से संतृप्त होकर शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन की दिशा में प्रयत्नशील है।विद्यालय में वर्तमान में लगभग 350 छात्र छात्राएं अध्यनरत है ।विद्यालय की होनहार छात्रा आयुषी पटेल द्वारा वर्ष 2023 में स्पेस प्रोगाम फॉर गर्ल्स योजना अंतर्गत आईएसआरओ भ्रमण के लिए चयनित हुई तथा 2023 में जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी सिंह राठौड़ श्रेष्ठा योजना अंतर्गत सनबीम अकादमी में उच्च शिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय को गौरवांवित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार आय एवं योग्यता आधारित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु प्रतिवर्ष चयनित हो रहे हैं ।वर्ष 2021-22 में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है ।खंड शिक्षा अधिकारी आराजीलाइन शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि विद्यालय समस्त भौतिक सुविधाओं से परिपूर्ण है एवं इसका हरा भरा परिवेश सबको अपनी ओर आकर्षित करता है, विद्यालय द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है एवं इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है ।
No comments:
Post a Comment