रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सीहोरवा दक्षिणी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पठन-पाठन हेतु बीरबल एनिमल हेल्थ कंपनी द्वारा प्रदत्त इंडेक्स बेंच का पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयकुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार वान होना बहुत जरूरी है। क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार मिश्रा, अमित पाठक, पुष्पराज सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment