मुख्यमंत्री के सलाहकार पहुंचे आदर्श ग्राम पनियरा,ग्रामीणों से ली सलाह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 13, 2025

मुख्यमंत्री के सलाहकार पहुंचे आदर्श ग्राम पनियरा,ग्रामीणों से ली सलाह

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पनियरा में मुख्यमंत्री के सलाहकार विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 कार्यक्रम में  ग्रामीणों से वार्ता कर विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सलाह मांगा।इस क्रम में पनियरा के श्रीराम ने पर्यावरण के दीर्घकालिक हित के लिए सड़कों के किनारे लगे पेड़ों के ऊपर से गए तारों को हटा कर अंडर ग्राउंड करने की सलाह दी।ओम प्रकाश ने विकसित उत्तर प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं और जैविक खाद के लिए लगाए जा रहे बायो गैस प्लांट में गोबर के उपयोग को कम न करने की सलाह दी ताकि पशुपालकों को गोबर से भी नियमित आय सुनिश्चित हो सके। कृषि ड्रोन के संचालन में बाधा बन रहे बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किए जाने की आवश्यकता को इंगित किया ताकि नए तकनीकों को उपयोग करने में दिक्कत न आए। किसानों को कार्बन फाइनेंस योजना से जोड़े जाने का सुझाव दिया ताकि पर्यावरण को ठीक करने में मदद मिल सके।मरूई के ग्राम प्रधान अजय सिंह बबलू ने ग्राम के समुचित विकास के लिए सचिवों को एक ही ग्राम का प्रभार देने का सुझाव दिया।समूह की अम्बा श्री नीलम ने समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के लिए लाइसेंस की उलझाव भरी प्रक्रिया को सरल करने का सुझाव दिया ताकि समूह की आय में वृद्धि हो और लख पति दीदियां बन सके।सुनील बहेलिया ने अंधाधुंध रासायनिक खाद के उपयोग पर लगाम लगाने की सलाह दी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडेय ग्राम विकास में बाधक बन रहे मिलजुमला नंबरों को बाधक बताया।नक्शे को तरमीम कराने की सलाह दी ताकि विवाद से दूर होकर गांव का विकास हो सके।रिन्यू पावर के सीएसआर हेड जितेंद्र राउत राय ने अच्छे पेय जल के लिए सार्थक प्रयास की बात की।इन सारे सुझावों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार के वी राजू ने सीडीओ को निर्देश दिया कि आदर्श ग्राम की समस्याओं को रिन्यू पावर के साथ मिल कर सूची बद्ध करते हुए समाधान करें।केवीके के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा कि आगे आने वाले समय में कृषि और आजीविका में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमे आपके सुझाव आगे की नीति निर्धारण में मददगार साबित होंगे।इस मौके पर पनियरा में रिन्यू पावर सीएसआर द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा। सीएसआर के तहत बने निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और स्क्वैश ट्रेनिंग सेंटर को देखा और बच्चों से बात की।इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र कुमार सिंह यादव,विनोद दुबे,बबलू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad