बीच सड़क गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत, विरोध में हुआ प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 12, 2025

बीच सड़क गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत, विरोध में हुआ प्रदर्शन

 

चन्दौली बेन-धरौली नहर मार्ग पर परमंदापुर बाजार के सामने बीच सड़क हुए गड्ढे से बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है।रात में कई बाइक सवार और पैदल यात्री गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।कहा गया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बाढ़ के पानी निकासी के लिए तीन फीट का कुलावा लगाया था.बाढ़ में पानी के भारी दबाव के कारण कुलावों के जोड़ पर लिकेज होने से सड़क की मिट्टी गिट्टी हट गई और भारी वाहनों के आने जाने से सड़क टूट गई जिससे वहां पर पानी भर गया।बाढ़ निगरानी में तहसीलदार,एसडीएम ने भी दौरा किया मगर किसी अधिकारी ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई।आज किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सड़क पर प्रदर्शन के माध्यम से सभी समाचार पत्रों और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को खबर किया। संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से इसे नहीं बनाया गया तो जिला किसान दिवस में किसान विकास मंच के कार्यकर्ता इस पर जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे और चक्का जाम करेंगे।कार्यक्रम में राम अवध सिंह, श्याम नारायण यादव, रामलाल बिंद, मुन्ना गुप्ता,बनारसी बिंद,सोनू गुप्ता, सुनील राम, पुजारी बिंद,नंदू बिंद इत्यादि लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad