बनारस रेल इंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा शपथ का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 27, 2025

बनारस रेल इंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा शपथ का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 के अंतर्गत प्रशासन भवन में सत्यनिष्ठा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई एवं सभी को कर्तव्यनिष्ठा और सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को इस वर्ष की थीम “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance : Our Shared Responsibility) के महत्व से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है कि वह संगठन में निष्ठा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा दे, जिससे संस्थान की कार्यप्रणाली और अधिक सुदृढ़ और विश्वसनीय बन सके।कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव के साथ ही प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेकशील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रशासन, लालजी चौधरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवराज कुमार मौर्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्र एवं उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे और सभी ने ईमानदारी, पारदर्शिता तथा भ्रष्टाचार-मुक्त कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad