दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 24, 2025

दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा एवं रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल जी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव, अजय कुमार सिंह प्रबंधक जगतपुर इंटरकॉलेज ,प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डाँ महेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर एवं 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत ब्लॉक स्तरीय खेलों में कल 19 प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। बताते चलें कि इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर 1586 प्रतिभागी विभिन्न खेलों में विजेता घोषित किये गए थे। जिसमें से आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल 648 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कुल पांच आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इसमें ,अंडर  11, 11 से 14 वर्ष 14 से 18, 18 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक ,के प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स की 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर1500मीटर 3000मीटर, ऊंची कूद और लंबी कूद ,रस्सी कूद ,गोला फेंक मे प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, उमेश पटेल, राजकुमार वर्मा, घनश्याम चोटीवाला, चन्द्रमणि पाण्डेय सुरेन्द्र कुमार सिंह,सत्येंद्र राय, अरबिन्द कुमार सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजदेव एवं समस्त नोडल संकुल खेल अनुदेशकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad