रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं विशालाक्षी मंदिर के महन्थ राजनाथ तिवारी एवं वरिष्ठ पत्रकार एके लारी के जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं बैरवन एवं सिरसा ग्राम में 251 आंवला, पारिजात, बेल, नीम, पीपल, अर्जुन के आयुर्वेदिक पौधों का पौधारोपण किया गया एवं स्वास्थ्य हेतु आंवला, बेल, करौदा एवं हर्रे का मुरब्बा वितरित कर कृत्रिम पदार्थो से बनी मिठाईयों का बहिष्कार एवं प्राकृतिक पौधे के फलों से बने आयुर्वेदिक व्यंजन को उपयोग एवं उपभोग हेतु संकल्प दिलाया गया। प्रबोधिनी फाउण्डेशन के संरक्षक एडवोकेट राजेश प्रसाद सिंह एवं संयुक्त सचिव डा संजय सिंह गौतम ने कहा कि स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु जन्मदिवस,वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्य तिथि इत्यादि आयोजनों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण एवं स्वस्थ हेतु आयुर्वेदिक व्यंजनों का उपयोग करने के लिए जन अभियान चलाने का संकल्प प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने लिया है। बृहद और रोपण से जलवायु ,मौसम ,भू संरक्षण के साथ जैव विविधता का संरक्षण किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनय शंकर राय मुन्ना, संजीव सिंह, दिलीप मिश्रा, शैलेंद्र राय, अनुज राय, रितेश श्रीवास्तव,हेमंत गुप्ता, समीर मिश्रा, मो. अकरम, डॉ. गिरजानंद चौबे, मो. आरिफ ,प्रवीण उपाध्याय, धीरज झा, प्रवीण सिंह बबलू आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment