संयुक्त कृषि निदेशक ने राजकीय कृषि बीज भंडार का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 25, 2025

संयुक्त कृषि निदेशक ने राजकीय कृषि बीज भंडार का किया निरीक्षण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी शैलेन्द्र कुमार के द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार चिरईगांव का निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी वाराणसी संगम सिंह के साथ किया गया।मौके पर स्टोर इंचार्ज शिवी सिंह, प्राविधिक सहायक निहाल शरण सहित कृषक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषक इंद्रजीत सिंह ग्राम रामचंदीपुर, उमानाथ सिंह एवं मोहन यादव ग्राम मुस्तफाबाद द्वारा गेहूं का बीज क्रय किया गया। स्टोर इंचार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि गोदाम पर अब तक सरसों PM-32 मात्रा-2.50 कुंतल, चना RVG 202 मात्रा 16.60 कुंतल, मटर  IPFD मात्रा 13 कुंतल, मसूर कोटा-3 मात्रा 24 किग्रा एवं गेहूं प्रजाति DBW-187( करण वंदना) 182.40 कुंतल, गेहूं DBW-303 मात्रा 200 कुंतल  प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण कृषकों में नियमानुसार किया जा रहा है।इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मंडल के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर दलहनी फसल में चना,मटर, तिलहनी फसल में सरसों तथा गेहूं का बीज उपलब्ध करा दिया गया है, जो 50% अनुदान पर कृषकों में वितरित किये जा रहे हैं।किसान भाई समय से गोदाम पर उपस्थित होकर POS मशीन में अंगूठा लगाते हुए अपनी आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त कर सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी  के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद वाराणसी की मुख्य फसल गेहूं के उच्च गुणवत्ता का बीज जनपद के सभी बीज गोदाम पर  उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति करण वंदना (DBW  187) की आपूर्ति सर्वाधिक कराई गई है,इस प्रजाति की प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता अच्छी है तथा इसमें प्रोटीन व आयरन अन्य प्रजाति के अपेक्षा अधिक  मात्रा में पाया जाता है यह प्रजाति पूर्वांचल क्षेत्र के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रही है. किसान भाइयों के बीच इसका वितरण पहले आओ- पहले पाओ की तर्ज पर किया जा रहा है. अनुरोध है कि किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार गोदाम पर उपस्थित होकर से बीज प्राप्त कर समय से बुवाई करें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad