चयनित किसानों को मिला निशुल्क मिनी किट बीज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 9, 2025

चयनित किसानों को मिला निशुल्क मिनी किट बीज

 

चन्दौली चकिया सरकार की मंशा के अनुरूप दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिए जाने हेतु 9 अक्टूबर 2025 को विकास खंड चकिया के सभागार कक्ष में चकिया के  ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव  के द्वारा ई लॉटरी के माध्यम से चयनित किसान भाइयों में से 41 किसानों को सरसों 6 किसानों को चना 10 किसानों को मटर  एवं 32 किसान भाइयों को मसूर मिनी किट निशुल्क वितरण किया गया।विभाग की तरफ से ब्लॉक के सभी किसान भाइयों को अवगत कराया गया कि अच्छे उत्पादन  हेतु खेती में समय से बीज की बुवाई करने का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है जिन किसान भाइयों को तिलहनी फसल के रूप में  सरसों की खेती करनी है उन सभी किसान भाइयों से मेरी अपील है कि 15 अक्टूबर तक अपनी फसल की बुवाई अवश्य कर दें, सरसों की फसल की बुवाई 20-20-13 उर्वरक के प्रयोग से बुआई करने पर पैदावार अच्छी होती है, सरसों फसल की बुआई देर से करने पर कीट एवं रोग का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे किसान भाइयों का उत्पादन घट जाता है ।इस अवसर पर कृषि विभाग से  निशिकांत मौर्य वरिष्ठ प्रावधिक सहायक ए के द्वारा अवगत कराया गया कि रबी की मुख्य फसल गेहूं ,सरसों ,चना ,मटर, मसूर का बीज जनपद के सभी राजकीय बीज गोदाम पर 50% अनुदान पर उपलब्ध है किसान भाई समय से खेत की तैयारी करते हुए गुणवत्ता युक्त बीज अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम से प्राप्त कर अपनी फसलों की बुवाई करते हुए सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ उठाए।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि अजीत कुमार , स्टोर इंचार्ज उमाकांत मौर्य , धीरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह,  तथा कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी एवं  लल्लन , विनोद मौर्य , रमेश कुमार , उपेंद्र सिंह, सतीश श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad