बौद्ध महोत्सव में तथागत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 3, 2025

बौद्ध महोत्सव में तथागत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान

 

चकिया चन्दौली क्षेत्र के घुरहूपुर की पहाड़ी पर दो नवम्बर को हर वर्ष की भांति इस बार भी बौद्ध महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जिसमें बौद्ध भिक्षुओं एवं क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य और जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, प्रमुख समाजसेवी श्याम जी सिंह सहित अन्य लोगों का आयोजक मंडल ने पंचशील का पटका और मोमेंटों देकर सम्मान किया।इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार में तथागत गौतम बुद्ध के इस स्थान को विकसित करने तथा बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलने की 

बात कहीं।कहा गया कि तथागत के बताए गए शान्ति के मार्ग पर चलने से ही देश की तरक्की होगी और भाईचारा बढ़ेगा।इस मौके पर जयराम मौर्य, राजेन्द्र चौधरी,राकेश सिंह,ओमचन्द्र (बच्चू मास्टर), रमाशंकर राजभर,श्रवण कुमार,राजेन्द्र मौर्य(मास्टर),महेन्द्र राजभर,चन्दन भंते, रमिन्द्र यादव, अखिलेश यादव,चन्दन विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वशिष्ठ मौर्य एड०ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad