रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के जक्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.डॉ.संतोष सिंह की अध्यक्षता में तथा क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक राजातालाब दयाराम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है।यह मनोरंजन का ही मात्र साधन नहीं बल्कि उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने के साथ ही प्रतिभागियों का व्यक्तित्व निर्माण व कौशल विकास कर उन्हें एक बेहतरीन करियर विकल्प की ओर उन्मुख करता है।प्राचार्य प्रो.डॉ.संतोष सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र एवं छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि आप सबमें प्रतिभा एवं कौशल छिपा हुआ है, बस समय रहते हुए उसे पहचान कर निखार लाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिवस पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 800 मीटर दौड़ /हिट्स छात्र संवर्ग में निखिल पाल ने प्रथम स्थान, आशीष कुमार राय ने द्वितीय स्थान तथा मुकेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर दौड़ हिट्स (छात्रा संवर्ग) में सुहानी सिंह प्रथम, उजाला पाल द्वितीय तथा कशिश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.कामना सिंह,प्रो कैरोकांत उजाला, डॉ स्वर्णिम घोष,डॉ शरद कुमार,डॉ आभा गुप्ता, संजय भारती,योगेश चंद्र पटेल, वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ आनंद सिंह, डॉ अवनीश चंद्र, डॉ बृजेश यादव, डॉ मनोज दुबे,शशि प्रभा गौतम सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment