मेरठ-ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन उत्तर प्रदेश ,राज्य काउंसिल की एक मीटिंग मेरठ बार एसोसिएशन के सुभाष चंद्र सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,बिजनौर ,मुरादाबाद, मेरठ, नोएडा,अलीगढ़,प्रयागराज ,इलाहाबाद हाईकोर्ट,जौनपुर ,सुल्तानपुर, अमेठी ,वाराणसी , चंदौली आदि विभिन्न जनपदों से लगभग 45 काउंसिल सदस्यों ने भाग लिया तथा संगठन का किस प्रकार विस्तार हो, सदस्यता किस तरह बढ़ाई जाए, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के बीच कैसे पहुंचे,पूर्व में जारी 16 सूत्री मांग पत्र किस प्रकार से लागू हो और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। राज्य काउंसिल मीटिंग में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की आगामी बार काउंसिल के चुनाव में वरिष्ठ सदस्य बलवंत सिंह जी को पूरे प्रदेश में टीम भावना से प्रथम वरीयता का वोट दिलाकर जीतने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौहान, राज्य के अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला ,राज्य सचिव ब्रजवीर सिंह व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सदस्यों ने अपने विचार रखें।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment