मॉक अभ्यास ‘गांडीव VII’ में एनडीआरएफ ने प्रदर्शित की उच्च स्तरीय प्रतिक्रिया क्षमता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 14, 2025

मॉक अभ्यास ‘गांडीव VII’ में एनडीआरएफ ने प्रदर्शित की उच्च स्तरीय प्रतिक्रिया क्षमता

वाराणसी  काशी स्थित गंगा नदी के संत रविदास घाट के समीप एक यात्री क्रूज़ पर संभावित आतंकी हमले एवं हाईजैकिंग की परिकल्पना पर आधारित सघन मॉक अभ्यास ‘गांडीव VII’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें—जो गंगा नदी के जल क्षेत्र में हमेशा तैनात रहती हैं के द्वारा उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में उत्कृष्ट तैयारी और समर्पण के साथ प्रतिभाग किया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी त्वरित, प्रभावी और समन्वित प्रतिक्रिया क्षमता का सफल प्रदर्शन किया। इस मॉक अभ्यास में एनएसजी की त्वरित तैनाती की गई तथा एनडीआरएफ, जल पुलिस एवं नागरिक पुलिस सहित अन्य एजेंसियों को समन्वित कार्रवाई हेतु सक्रिय किया गया। "गांडीव VII’ जैसे अभ्यास गंगा नदी के जल क्षेत्र में कार्यरत सभी एजेंसियों की क्षमता वृद्धि, समन्वय तथा वास्तविक परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों की सामरिक तैयारी, परस्पर सहयोग और प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करना था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad