रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।दिल्ली पब्लिक स्कूल, वाराणसी के प्रांगण मे चिल्ड्रन लिट्रेचर फेस्टिवल सीजन - 5 का आयोजन अत्यंत उल्लास, गरिमा एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह साहित्यिक उत्सव विद्यार्थियों में सोच, सृजन, संवाद और मूल्यबोध के विकास हेतु समर्पित रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ सभी लेखकों एवं कथावाचकों के तिलक द्वारा पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात हॉल ऑफ़ इंस्पिरेशन में विद्यालय की प्रधानाचार्या मुनमुन सेनगुप्ता, शैक्षणिक प्रमुख रोली मानखंड, चीफ़ लर्नर एवं डायरेक्टर सिद्धार्थ राजगढ़िया जी तथा डायरेक्टर रुचिका राजगढ़िया जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।इसके उपरांत प्रधानाचार्या के प्रेरणादायक संबोधन तथा श्री हनुमान जी पर आधारित आह्वान नृत्य ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद सभी लेखकों एवं कथा-वाचकों के सम्मान हेतु स्मृति चिह्न स्वरुप पुस्तकें भेंट कर की गईं।दिनभर चले विभिन्न कथा-वाचन सत्रों में देश के प्रतिष्ठित कथा वाचक विनय त्रिपाठी , प्रियंका नवलगढिया, प्रियंका त्रिपाठी, उमेश कबीर, कर्नल डॉक्टर बिपिन किशोर , सुष्मिता बनजी , विश्वनाथ गोकरण , डॉक्टर आभा ठाकुर, रीति सान्याल, डॉक्टर रति शंकर त्रिपाठी, ललित शर्मा, अनामिका श्रीवास्तव,दीपेश , सौरभ,आस्था घोषाल ,अल्का मिश्रा ,आकांक्षा चौरसिया, अंजलि मंदानी, भूमिका, सुष्मिता सिंह, सोनल शर्मा जी , सोनाश्री सरकार ,नीलू दीक्षित, नीतू सिंह , स्मृति मिश्रा एवं काशी विश्वनाथ ने बच्चों को कहानियों के माध्यम से जीवन-मूल्य, नैतिकता, आत्मविश्वास एवं कल्पनाशीलता का बहुमूल्य संदेश दिया। सभी सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक, संवाद-प्रधान और प्रेरणादायक रहे।कार्यक्रम के विशेष आकर्षण का केंद्र सायंकाल आयोजित विश्वविख्यात कथावाचक एवं विचारक देवदत्त पटनायक का सत्र रहा, जिसमें उन्होंने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया तथा अपनी पुस्तकों पर संवाद किया। इसके पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर एवं चीफ़ लर्नर सिद्धार्थ राजगढ़िया जी के साथ उनका विशेष पॉडकास्ट आयोजित हुआ, जो अत्यंत प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की उस दृष्टि को साकार करता है, जिसमें शिक्षा के साथ संस्कृति, संवाद और मूल्यों का समावेश अनिवार्य माना गया है।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या मुनमुन सेनगुप्ता, एकेडमिक हेड रोली मानखंड, प्रशासनिक अधिकारी सुदीप बनर्जी, को-स्कोलास्टिक लर्निंग लीडर काकुली मुखर्जी तथा समस्त लर्निंग लीडर्स की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।इस आयोजन की संपूर्ण कार्यान्वयन प्रक्रिया मायरा गोएंका, तृप्ति भार्गवा, अनुश्री त्रिपाठी, आरव अग्रवाल, शिवांगी तिवारी एवं कार्तिक दीक्षित द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

No comments:
Post a Comment