रिपोर्ट -बाबू चौहान
इलिया चन्दौली पुलिस ने रविवार 30 नवंबर की भोर में रमैया बाबा मंदिर गेट के समीप वध के लिए बिहार में ले जा रहे आधा दर्जन से अधिक गोवंश से भरी पिकअप को पकड़ा। अंधेरे का लाभ उठाकर ड्राइवर भागने में सफल रहा।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वाहन में गोवंश को लादकर बाबा रमैया मार्ग के रास्ते से बिहार के राजा बाजार होते हुए चैनपुर जाने वाला है।पुलिस ने बाबा रमैया मंदिर के समीप मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही पिकअप दिखाई दी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा और पीछा करने पर वाहन का गेट खोलकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें आठ गोवंश बरामद हुए।थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन में मिले ड्राइवर लाइसेंस के आधार पर चालक की पहचान चकिया के मगरौर गांव निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई है वह फरार है। वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

No comments:
Post a Comment