कड़ाके की ठंड से राहत पाने हेतु रोहनिया विधायक ने जरूरतमंदो को वितरण किया कंबल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 7, 2025

कड़ाके की ठंड से राहत पाने हेतु रोहनिया विधायक ने जरूरतमंदो को वितरण किया कंबल

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर स्थित पंचायत भवन पर रविवार को दोपहर में  तहसीलदार सदर संत विजय सिंह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने क्षेत्र के आए हुए सैकड़ो गरीब, असहाय, दिव्यांग तथा बुजुर्गों को कंबल वितरण किया।कार्यक्रम के दौरान कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कम्लब वितरण कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस एवं ग्राम प्रधान बसंत लाल पटेल ने किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि गरीब असहयों व बुजुर्गों की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है क्योंकि इनका आशीर्वाद भगवान की दुआ से बढ़कर है। इसलिए उनकी सेवा भगवान की पूजा करने से बढ़कर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, जिला सचिव सुनील पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, विनोद पटेल, गोविंद पटेल, राजस्व निरीक्षक आपदा छांगुर प्रसाद ,लेखपाल सुनील कुमार, क्षेत्रिय लेखपाल निर्मला देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad