विश्व दिव्यांग दिवस पर सीआरसी केंद्र पर दिव्यांगजनों व बयोवृद्ध को वितरण हुआ मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 3, 2025

विश्व दिव्यांग दिवस पर सीआरसी केंद्र पर दिव्यांगजनों व बयोवृद्ध को वितरण हुआ मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया विश्व दिव्यांग दिवस पर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी.) खुशीपुर में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री दिव्यासा केंद्र, वाराणसी के सहयोग से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भावेश सेठ जी सी सदस्य पी. डी. यू. एन. आई. पी. पी. डी. नई दिल्ली भारत सरकार तथा सीआरसी के निदेशक आशीष कुमार झा क्षेत्र के आए हुए बायो वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को कुल लगभग 6 लाख रुपए लागत की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सहित विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरण किया।मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को भी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।निदेशक सी.आर.सी. आशीष कुमार झा ने  कहा कि भारत सरकार के द्वारा निःशुल्क उपकरण सामग्री पाकर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के जीवन में आत्मनिर्भरता, सुविधा और सम्मान को बढ़ावा मिल रहा है। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सी.आर.सी. वाराणसी के द्वारा दी जा रही निःशुल्क पुनर्वास सेवाओं से अवगत कराया।इस मौके पर आशीष कुमार झा निदेशक, नमो नारायण पाठक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर विशेष शिक्षा, अंशू शाही प्रसाशनिक अधिकारी, दिनेश जायसवाल एकाउंटेंट एवं प्रभारी पी.एम.डी.के. वाराणसी से अवनीश कुमार सिंह मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad