चन्दौली चकिया ग्राम्या संस्थान द्वारा महिलाओं/लडकियों के विरुद्ध होने वाली हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने एवं जन-जागरूकता बढ़ाने के दृष्टिगत 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलने वाले 16 दिवसीय अभियान के तहत चकिया ब्लाक मुख्यालय से गांधी पार्क तक एक कैंडल मार्च निकाला गया। इसका उद्देश्य महिलाओं/लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा के मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा इसमें कमी लाने हेतु उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।16 दिवसीय अभियान की वर्ष-2025 की थीम 'महिलाओं/लड़कियों के प्रति होने वाली डिजिटल हिंसा उन्मूलन हेतु एकजुट हों' निर्धारित है। वर्त्तमान समय में ऑनलाइन माध्यमों द्वारा जहाँ सूचना-आदान-प्रदान करना जहां काफी आसान हो गया है वहीँ इन्टरनेट, सोशल मीडिया एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से डिजिटल हिंसा की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इससे लड़कियां/महिलाओं के दैनिक जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उक्त अभियान के तहत डिजिटल हिंसा के विभिन्न स्वरूपों जैसे-अवांछित फोन/वीडियो कॉल, अश्लील फोटो/वीडियो, साइबर ठगी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग द्वारा होने घटनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा। कैंडल मार्च में चकिया थाना से थाना प्रभारी, सहित दर्जनों पुलिस कर्मी, स्थानीय लोगों में पंचायत प्रतिनिधि, सरकारी सेवा प्रदाता, संस्था कार्यक्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किशोर व किशोरी एवं संस्था कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। प्रतिभागियों द्वारा कैंडल मार्च के प्रारंभ से अन्त नारा किशोरियों के वास्ते, खाली कर दो रास्ते, 'उमड़ी है देखो सारी दुनिया अब भागेगी हिंसा', ‘1090 पर फ़ोन करो, महिला हिंसा बन्द करो’, ‘1930 पर फ़ोन करो, डिज़िटल हिंसा बन्द करो’, ‘112 पर फ़ोन करो, सभी मुसीबत से बचो’ इत्यादि नारे लगाते हुए सक्रिय सहभागिता की। कैंडल मार्च का समापन एक सभा के द्वारा किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं संस्था प्रमुख ने संक्षेप में उक्त अभियान के तहत महिलाओं/लड़कियों के प्रति हिंसा के मुद्दों पर जारी पहल एवं इसमें कमी लाने हेतु सभी का आह्वान किया। कार्यक्रम में मनोरमा, चंचल,नीलू, बेबी, संजना, सबीना, जस्मिन,आसमा, पूजा, आदि शामिल रहीं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment