नागरिक सुरक्षा द्वारा सप्ताहांत वालेंटियर प्रशिक्षण प्रारंभ
चन्दौली पीडीडीयू नगर। स्थानीय अलीनगर स्थित नक्षत्र लान के प्रांगण मे सप्ताहांत भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा वार्डेन एवं स्वयंसेवकों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्दौली/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर चन्द्र मोहन गर्ग के करकमलों द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चन्द्र मोहन गर्ग सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए के राय, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी एसडीएम न.पा.प. राजीव मोहन सक्सेना डिप्टी कंट्रोलर वाराणसी जे डी सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा चंदौली योगेश कुमार श्रीवास्तव, चीफ वार्डेन राजीव गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण तत्पश्चात कोर गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत एडीएम( वि. एवं रा.) राजेश कुमार व अन्य अतिथियों को वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली, योगेश कुमार श्रीवास्तव व चीफ वार्डेन राजीव गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह व बुके प्रदान कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने अपने संबोधन मे नागरिक सुरक्षा के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्तव्य पर खरा उतरने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है यदि व्यक्ति प्रशिक्षित रहे तो वह किसी भी आपदा से निपट सकता है। उन्होने नागरिक सुरक्षा के वालेंटियर्स की पूर्व मे किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण पश्चात निश्चित रूप से वालेंटियर्स की कार्यक्षमता मे और भी निखार आएगा और वह अपने कर्तव्यों का पालन सफलता पूर्वक कर सकेंगे। मौके पर एडीएम वि. एवं राजस्व राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन का पाठ पढाते हुए प्रशिक्षण को लगन से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप यदि अनुशासन में रहकर उक्त ट्रेनिंग को पूरी करते हैं तो वह आपके जीवनपर्यंत उपयोगी होगा। यह ट्रेनिंग भारत सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के 72 जिलों मे कराई जा रही है जिससे हम सभी आपदा अथवा विपदा काल मे अपने को सुरक्षित करते हुए समाज के लोगों को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्रारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट प्रदान किया गया। सोमवार को प्रशिक्षण मे नब्बे प्रशिक्षणार्थियों के बैच को एनसीसी द्वारा युद्ध आपदा अधिकारी न आपदा राहत व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,जनपद चंदौली द्वारा नागरिक सुरक्षा के नियमो व कार्यशैली पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ आफिसर कमलेश तिवारी ने किया।

No comments:
Post a Comment