रिपोर्ट -बाबू चौहान
चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बीते सोमवार की शाम पारिवारिक रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट कर लहू लुहान कर दिया।हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर निवासी राजेश सिंह 48 वर्ष पर आपसी पारिवारिक विवाद में कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया ।आरोप है कि मनबढ़ों ने लाठी डंडों से मारपीट कर राजेश सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है ।

No comments:
Post a Comment