रिपोर्ट -बाबू चौहान
चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के कनेरा गांव में मनबढ़ों ने मां बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनेरा निवासी सुखिया पत्नी प्रमोद तथा उनके बेटे रामजनम के साथ कुछ लोगों ने विवाद को लेकर अचानक हमला कर दिया, आरोप है कि मनबढ़ों ने लाठी डंडे से मारपीट कर मां बेटे को लहूलुहान कर दिया।बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है।घटना के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को थाने पर मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे बुलाई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है ।

No comments:
Post a Comment