विद्युत अवर अभियंता व कर्मचारियों के साथ मारपीट, बसपा विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 5, 2025

विद्युत अवर अभियंता व कर्मचारियों के साथ मारपीट, बसपा विधानसभा अध्यक्ष समेत कई पर मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

शहाबगंज चन्दौली केराडीह गांव में मंगलवार को सरकारी कार्य में बाधा डालने और बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने जेई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के जेई संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार को केराडीह गांव में ओटीएस का कार्य करने के लिए गए थे, आरोप है कि इसी दौरान ग्रामीणों के एक समूह ने मौके पर पहुंचकर न केवल काम रुकवाया बल्कि गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की,घटना की गंभीरता को देखते हुए जेई ने तत्काल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,तहरीर के आधार पर पुलिस ने केराडीह गांव निवासी बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभागीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि टीम गांव में नियमित जांच और ओटीएस कार्य के लिए गई थी, तभी आरोपी पक्ष ने बिना किसी कारण आपत्तिजनक व्यवहार शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले में कर्मचारियों में दहशत फैल गई और कार्य बाधित हो गया।थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है, पुलिस टीम गांव में दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad