रिपोर्ट -बाबू चौहान
शहाबगंज चन्दौली थाना क्षेत्र में सेमरा पुल के पास गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल के बगल में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक और उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के समय कार के पीछे आ रहा एक बाइक सवार भी सुरक्षित रहा।यह घटना गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल के बगल में हुई। सफेद रंग की मारुति डिजायर कार जिगना से शहाबगंज की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि अचानक कार की स्टेरिंग फेल हो गई जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में पलट गया।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment