विधायक ने के वी एन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 1, 2025

विधायक ने के वी एन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का किया उद्घाटन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।मिसिरपुर स्थित के वी एन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि इस केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में उभड़ती प्रतिभाओं को प्रदर्शन हेतु  मौका मिलेगा और अब ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को दूर नहीं जाना होगा।के वी एन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मैने इसे स्पोर्ट्स क्लब  के रूप में स्थापित किया है जिसमें मुख्य रूप से बैडमिंटन खेला जाएगा।बैडमिंटन में चार इंटरनेशनल कोर्ट बनाए गए हैं। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकते हैं,इसके साथ-साथ यहां आवासीय डॉरमेट्री एवं खाने की सुविधा भी उपलब्ध है। शहर के कुशल ट्रेनरों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसका समय सुबह 5 बजे से लेकर रात में 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैडमिंटन के चाहने वालों की मांग को लेकर यह प्रशिक्षण केंद्र पहला वाराणसी में खोला गया है। वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है प्रधानमंत्री ने खेल को लेकर कहा है कि खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया। इस स्लोगन को लेकर मैंने ग्रामीण बच्चों के विकास के लिये यह सेंटर खोला है।कार्यक्रम का संचालन अशोक आनंद तथा स्वागत संस्थापक संतोष कुमार ने किया।इस दौरान मुख्य रूप से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नागेंद्र सिंह ,बैडमिंटन एसोसिएशन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आर एन सरकार,राजकुमार वर्मा, मानस सिंह ,विनोद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad