रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज राजातालाब स्थित पीएस पब्लिक स्कूल में चेयरमैन अमरनाथ पटेल की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव 'उड़ान' कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज निषाद न्यायाधीश तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल विद्यालय के अध्यक्ष अमरनाथ पटेल एवं राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी छात्रों का सराहना एवं उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में शिक्षा के अलावा समय-समय पर खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायरेक्टर दिनेश पटेल, प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा, राम सकल पटेल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment