मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे पलटा,हादसे में एक मासूम की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 25, 2025

मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे पलटा,हादसे में एक मासूम की मौत

 

रिपोर्ट -बाबू चौहान 

चन्दौली। बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खेल रहा मासूम बच्चा इसकी चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर पहले बिजली के खंभे से टकराया, जिससे खंभा टूट गया, इसके बाद ट्रक पलटते हुए बच्चों पर जा गिरा। मिट्टी और डंपर के मलबे में दबने से करीब 5 वर्षीय शिवांश पुत्र छोटू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे के बाद मलबे और ट्रक के नीचे अन्य बच्चों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो डंफर चालक शराब के नशे में था। जिसको पकड़कर आक्रोशित लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही बबुरी,इलिया तथा शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भारी वाहनों के तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। फिलहाल पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad