आम आदमी पार्टी के प्रयास से अब संवरेगी वनवासी बस्ती की सूरत
चन्दौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत रसिया (मड़ई पर) वनवासी (मुसहर) बस्ती के लोगों की वर्षों की लड़ाई आम आदमी पार्टी के चन्दौली जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के प्रयास से सफल हो गई है। बता दें कि दशकों से वहां बसे वनवासी (मुसहर)समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा था, कारण था कि उनका नाम ना तो वोटर लिस्ट में था और ना ही उनका आधार कार्ड बना था, जिसके वजह से बिजली, पानी, सड़क, राशन, मनरेगा जैसी सुविधाएं और योजनाओं से बस्ती के लोगों को मरहूम होना पड़ता था। जब इसकी आवाज आदमी पार्टी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह को लगी तो उन्होंने इनको सुविधा दिलाने का मानों संकल्प ही ले लिया। उनके द्वारा पिछले दो महीने से लगातार स्थानीय प्रशासन से मिलकर बस्ती के लोगों के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और वोटर लिस्ट में नाम के लिए प्रयास किया जाने लगा। इसी दौरान उनके द्वारा अपने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी पत्र लिखा गया था, जिसके बाद सांसद जी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से इस समस्या को अवगत कराया गया था। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने संबंधित कार्रवाइयों का पत्र दिखाते हुए बताया कि वहां के बनवासी (मुसहर) समाज के लगभग 300 परिवारों के मूलभूत पहचान दस्तावेज जैसे राशन कार्ड,आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र के संबंध में शासन से जिला प्रशासन को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश आया है। बता दें कि दशकों से वहां के बनवासी समुदाय के लोगों की सुविधाओं के लिए कई राजनीतिक पार्टियां लगी हुई थी लेकिन उनको लाभ नहीं दिला सकी थीं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पत्र पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बड़ी समस्या को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आदेश करना बड़ी समस्या का हल है। उन्होंने रसिया मड़ई पर बनवासी (मुसहर) समुदाय के तरफ से इस सफलता के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया है।

No comments:
Post a Comment