रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। विधानसभा रोहनिया क्षेत्र के दाउदपुर गंगापुर में आयोजित 15 दिवसीय डीपीएल दाउदपुर प्रीमियर लीग मैच प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मैच प्रतियोगिता के उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बैटिंग कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। विधायक डॉ सुनील पटेल ने बताया कि इस 15 दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में 65 मैच होंगे जिसमें कुल 130 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन कनेरी व दरेखु नाटापुर की टीम ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, राजकुमार वर्मा, गोविंद पटेल, श्याम बली पटेल, विनोद पटेल ग्राम प्रधान बलिराम पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment